फिरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद नगर आयुक्त ने अटल पार्क और भूल भूलईया बिल्डिंग का किया निरीक्षण
फ़िरोज़ाबाद आयुक्त महोदया ने अटल पार्क ऒर भूल भूलईया बिल्डिंग का औचक निरीक्षक किया है। इस दौरान कर्मचारियों से मुलाकात कर भूल भूलईया को ओपन करने के आदेश भी दिया है। इस दौरान कहाँ है जानता के साथ अच्छे से ब्याबाहर किया जाये।