मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के कटाव से प्रभावित कई गांवों का गुरुवार
Bardez, North Goa | May 23, 2025
मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के कटाव से प्रभावित कई गांवों का गुरुवार को दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने सबसे पहले बबला बन्ना गांव पहुंचकर कटाव निरोधी कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इसके बाद वे लखनपुर पंचायत के डकरा गांव और बेलगच्छी गांव भी गए। निरीक्षण के दौरान, विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर कार्यों की गुणवत्ता और गति पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कटाव रोकने के सभी कार्य समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। ग्रामीणों ने कटाव से हो रही परेशानियों और विस्थापन के खतरे को लेकर अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया कि लोगों को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और सरकार इस समस्या के प्रति संवेद