जगाधरी: अनाजमंडी बिलासपुर रंजीतपुर में अब भी फरसी कांटे से धान की तुलाई, इलेक्ट्रॉनिक कांटे से होगी समस्या दूर
अनाज मंडी रंजीतपुर में अभी भी फरसी कांटे से हो रही है धान की तुलाई। इलेक्ट्रॉनिक कांटे आने से समस्या हो जाएगी दूर,14अक्टूबर मंगलवार शाम 7बजे मिली जानकारी से बिलासपुर के अंतर्गत आने वाली अनाज मंडी रणजीत पुर में सफाई व्यवस्था,पीने के पानी की व्यवस्था और बिजली का प्रबंध सही तरीके से किया गया है, मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कुलवंत ने बतायाकि प्रशाशन की