मेरठ रेंज में फर्जी जमानत देने वालों का जाल फैला है। यह खुलासा डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के द्वारा कराए गए सत्यापन अभियान के दौरान हुआ है। डीआईजी की मानें तो रेंज के चारों जनपदों में 155 पेशेवर/फर्जी/बाहरी जमानतदारों की पहचान की गई। इनमें से 44 जमानतदारों पर 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं।