मुज़फ्फरनगर: पत्नी को बहला-फुसलाकर ससुराल ले गई, लौटाने से इंकार पर पीड़ित ने कहा- जिंदगी से तंग आ चुका हूं, कर लूंगा आत्महत्या
चरथावल के ढोलूखाल निवासी इंतज़ार नामक शादीशुदा व्यक्ति ने वीडियो जारी कर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। इंतज़ार ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि उसके ससुर ने उसका मकान बिकवाकर छह लाख रुपये हड़प लिए, और अब झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इंतज़ार का आरोप है कि उसकी पत्नी को भी बहला-फुसलाकर घर से ले जाया गया।