लोहरदगा: हाजी कुर्बान अंसारी के निधन पर किस्को में इशाले सवाब का आयोजन
लोहरदगा जिले के कूड़ु अंतर्गत उडूमुडू गांव निवासी अबुल अंसारी के वालिद हाजी कुर्बान अंसारी का इंतकाल बीते दिन हो गया। उनके इंतकाल को लेकर शनिवार को को किस्को में खिदमते खल्क हाजी कमेटी की ओर से इशाले सवाब का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाफिज खुर्शीद आलम, मौलाना अनुल हक, हाफिज रिजवान, हाजी यूसुफ, हाजी क्यामुद्दीन, इजराफिल अंसारी, मोहम्मद आलम, कलाम अंसारी सहित क