पडरौना: पब्लिक एप खबर का असर: पडरौना तहसील सभागार में जनता दर्शन, एसडीएम ने फरियादियों की सुनी फरियाद
पब्लिक एप खबर का बड़ा असर देखने को मिला। बीते मंगलवार को सदर पड़रौना तहसील में किसी जिम्मेदार अधिकारी की गैरमौजूदगी की खबर जब पब्लिक पर प्रमुखता से फ्लैश हुई, तो प्रशासन हरकत में आ गया। मंगलवार को एसडीएम ऋषभ देशराज पुंडीर खुद पड़रौना तहसील सभागार पहुंचे और जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत फरियादियों की समस्याएं सुनीं। तहसील क्षेत्र के दूर दराज से फरियादी पहुँचे।