गोलमुरी-सह-जुगसलाई: भोला बागान में युवक की हत्या कर नाले में फेंका, इलाके में फैली सनसनी
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बागान के पास मंगलवार को एक नाले से अज्ञात युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 4:00 मिली जानकारी के अनुसार आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।