सकलडीहा: पांडेपुर के समीप अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
धीना थाना के पांडेयपुर के समीप बीते रविवार की रात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुशहा निवासी मिथिलेश तिवारी अपने मित्र विपिन जायसवाल के साथ घर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया। मिथिलेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस कार्रवाई में जुटी है।