पूर्वी टुंडी: लटानी पूजा पंडाल में भक्तिभाव से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, नम आंखों से विदाई
पूर्वी टुंडी के लटानी पूजा पंडाल में भक्तिभाव और हर्षोल्लास के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से जयकारे लगाते हुए देवी को विदाई दी। प्रखंड में दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा स्थल पर चारों ओर भक्ति और उमंग का माहौल रहा।