सेवढ़ा: रतनगढ़ माता प्रांगण, मेड़पुरा में 9 दिवसीय महायज्ञ शुरू, हजारों भक्त पहुंचे
Seondha, Datia | Nov 26, 2025 रतनगढ़ माता मंदिर प्रांगण के मेड़पुरा में नौ दिवसीय 1108 कुण्डीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का हवन पूजन के साथ यज्ञ शुरू किया गया प्रथम दिन 2 बजे 4 बजे तक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया मथुरा से पधारी 11 पंडितों ने विधि विधान से हवन विधि का पूजन कराकर हवन शुरू कराया 3 से 6 तक बजे से श्री राम कथा आज आयोजन किया गया व आयोजन समिति की अध्यक्ष बालकदास ने बताया