धमधा: धमधा ब्लॉक के नंदेनी गांव में बंदर का आतंक, तीन लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग करेगा कार्रवाई
Dhamdha, Durg | Oct 15, 2025 धमधा ब्लॉक के नंदेनी गांव में बंदर का आतंक,तीन घायल,ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पकड़ेगा,धमधा ब्लॉक के ग्राम नंदेनी में एक बंदर के हमलों से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि बीते दो दिनों में तीन लोग, शांति बाई मारकंडेय, गजानंद धनकर, और महेंद्र घृतलहरे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। 112 टीम पहुंची और सतर्कता की सलाह दी।