फुलपरास: फूलपरास के खुटौना में अमित शाह ने कहा, देश से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित साह सोमवार को मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना दुर्गा मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। उस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश से घुसपैठियों को चुन चून कर बाहर करेंगे। उन्होंने कहा बिपक्ष घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए बचाने में लगे हुए है। घुसपैठियों बचाव यात्रा निकालकर उसे बचाने का काम किया है।