मस्तुरी: बिलासपुर जिले के मस्तूरी में कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले में 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मस्तूरी क्षेत्र में मंगलवार शाम हुए सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से देशी पिस्टल, कट्टा, मैगजीन, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।