अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 6P में स्थित सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों ने की तालाबंदी
गाँव 6पी के सरकारी स्कूल में कार्यरत हिस्ट्री व्याख्याता योगेंद्रपाल को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गाँव15 एलएम में लगाया गया है जिसका विरोध विद्यार्थियों के द्वारा किया जा रहा है।आज विद्यार्थियों ने व्याख्याता को वापिस इसी स्कूल में लगाने की मांग को लेकर स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। आज बुधवार दोपहर 3 बजे तक प्रशासन विद्यार्थियों से समझाइस कर रहा है।