सड़क हादसे में ग्राम कबीरखेड़ा निवासी 30 वर्षीय युवक गोविंद पिता मदनलाल मालवीय की मौत हो गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम 7 बजे सूचना कर्ता सतनारायण मालवीय की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा युवक की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद दोषी आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया जाएगा।