महावन: जमुना पार पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जमुना पार पुलिस ने हत्या के मामले वांछित आरोपी पूरन ऊफ भोला और राम हरि को सिहोरा कट बरेली एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया जिन्होंने 12 नवंबर को शिव कुमार की हत्या कर सबको गोपाल हलवाई के पीछे वाले खाली प्लॉट में फेंक दिया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया है