शिकारपुर: पहासू थाना के करौरा चौकी इलाके में खुर्जा के लिए बिक्री के लिए जा रहे 1200 लीटर सरसों के तेल को पकड़ा गया
पहासू थाना के करौरा चौकी इलाके में खुर्जा के लिए बिक्री को जा रहे 1200 लीटर सरसों के तेल को पकड़ा,नकली सरसों के तेल के सूचना पर पहासू पुलिस ने की ये बड़ी कार्यवाही।बुलंदशहर खाद्य विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा थाना नरौरा के गांव रतनपुर से खुर्जा बिक्री के लिए जा रहा था यह तेल।