गोरौल: गोरौल पुलिस ने सोन्धो मुबारकपुर से 20 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
गोरौल पुलिस ने सोन्धो मुबारकपुर से 20लीटर देशी शरीर के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार गोरौल पुलिस ने सोन्धो मुबारकपुर गांव से 20लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को शनिवार को सुबह 11बजे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सोंधो मुबारकपुर गांव निवाशी अजित पासवान, राजेश कुमार के रूप में किया गया है ।