जालौर: जालौर में शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब करवा चौथ के अवसर पर दुर्गा रिसोर्ट में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ
Jalor, Jalor | Oct 11, 2025 जालौर शुक्रवाशाम को 7:00 के करीब शहर के भीनमाल रोड स्थित दुर्गा रिसोर्ट में करवा चौथ को लेकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, दुर्गा रिसोर्ट में महिलाओं ने सज धज कर सोलह सिंगार कर चौथ माता की पूजा अर्चना की साथ ही अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने संगीत के साथ चौथ माता के भजनों का गायन किया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजू