हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में सोमवार तक तीन किसानों से 122 कुंतल धान की हुई खरीद
कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संचालित धान खरीद केंद्र में सोमवार तक तीन किसानों से 122 कुंतल धान की खरीद की गई है। नवीन गल्ला मंडी में विपणन शाखा धान की खरीद कर रही है। विपणन शाखा के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सोमवार तक तीन किसानों से 122 कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। सोमवार को टेढ़ा के किसान अमर सिंह से 36.40 कुंतल धान खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि छा