पनागर: मेमोरी तिराहे के पास ₹500 के लिए युवक से मारपीट, बदमाश ने पत्थर और घूंसों से किया घायल
रांझी थाने में आनंद आर्मो निवासी गांधी व्यायामशाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह रविवार शाम 5 बजे के करीब जब मेमोरी तिराहे में ऑटो से उतरकर घर जाने के लिए निकला तभी प्रीतम ठाकुर,संजू और अब्बू मिले जिन्होंने उससे 500 रु शराब पीने की मांग की वही जब उसने रु देने से मना किया तो तीनो गाली गलौच करने लगे।गालिया देने से मना करने पर हाथ मुक्कों से मारपीट कर घायल किया।