गढ़ी: वजाकरा नदी पर वर्षों पुराना जर्जर रपट पुल का गढ़ी विधायक ने किया अवलोकन, ग्रामीणों ने पुल के नवीनीकरण की रखी मांग
गढ़ी उपखंड के वजाकरा नदी पर वर्षो पूर्व बना रपट पुलिया का गढ़ी विधायक कैलाश चंद्र मीणा ने अवलोकन किया। बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार विधायक के समक्ष वजाकरा और रोहिड़ा के ग्रामीणों ने वजाकरा नदी पर बने वर्षो पुराने जर्जर रपट पुलिए के नवीनिकरण की मांग की गई। वर्तमान मे उक्त रपट पुलिया निचे होने से कागदी नदी के गेट खुले होने से रपट पुल पर पानी बह रहा है।