धमतरी: 2 नवंबर को सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष पर कार्रवाई न होने से नाराज
सिंधी युवा संगठन ने बताया कि रायपुर निवासी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा हमारे इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल के बारे में अपशब्द कहा गया। और पूरे सिंधी समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। जिससे सिंधी समाज काफी नाराज है। बताया कि 2 दिन पहले आवेदन सौप कर प्रशासन को अवगत कराया। लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।