गुमला: पटेल चौक नवयुवक संघ पंडाल में महिषासुर वध का हुआ स्वचालित चित्रण
Gumla, Gumla | Sep 30, 2025 शहर के पटेल चौक स्थित नवयुवक संघ के पंडाल में महिषासुर वध का स्वचालित चित्रण किया गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। आकर्षक विद्युत और साज सज्जा से मंच पर मां भगवती की विशाल प्रतिमा और महिषासुर से युद्ध का लोगों ने अपने अपने कैमरे में वीडियो कैद किया। इस दौरान बताया गया की महिषासुर तपस्या कर ब्रह्मा भगवान से वरदान माँगा था।