बुधवार को गोंडा जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद ठाकरप्रवा निवासी मंजू देवी की मौत हो गई थी और परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। उसी मामले में गुरुवार 3 बजे CMO डॉ संतलाल पटेल ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जिसमें एडिशनल सीएमओ, सीनियर डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल हैं। कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।