गाज़ीपुर: मुगलानी चक के बगीचे में युवक का खून से लथपथ शव मिला, चचेरे भाई पर हत्या का आरोप, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
गाज़ीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुगलानी चक गांव में आज सुबह 28 वर्षीय विजय बहादुर बिंद की लाश एक बगीचे में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने मृतक युवक के चचेरे भाई रोशन बिंद पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है और कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अब इस पूरी घटना की हर एंगल से जांच में जुट गई है।