मोहनिया: चांदनी चौक पर दो दिनों से घूम रहे अर्धविक्षिप्त को स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 ने थाने पहुंचाया, पुलिस ने की अपील
Mohania, Kaimur | Oct 31, 2025 मोहनिया नगर के चांदनी चौक पर पिछले दो दिनों से घूम रहे एक अर्धविक्षिप्त को स्थानीय लोगों ने डायलॉग 112 को सौंप दिया जिसे मोहनिया थाने पर लाया गया जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है,मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए शुक्रवार की सुबह 11:30AM पर कहा कि अगर कोई पहचान होती है तो मोहनिया थाने से संपर्क करे यहीं रखा गया है।