भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस इटकी प्रखंड के कुल्ली पंचायत में उत्साह से मनाया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कुल्ली में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। प्रखंड की सभी 9 पंचायतों में तरंग फहराया, मंत्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है। संगठन को बूथ स्तर पर सशक्त करने की बातें कही।