आमेट: सरदारगढ़ में रिसर्वे आपत्ति शिविर में किसानों ने दर्ज कराईं भूमि संबंधी शिकायतें
Amet, Rajsamand | Oct 18, 2025 रिसर्वे आपत्ति शिविर: सरदारगढ़ में किसानों ने दर्ज कराईं भूमि संबंधी शिकायतें। आमेट उपखंड मुख्यालय की सरदारगढ़ तहसील में आज रिसर्वे आपत्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में किसानों ने अपनी भूमि के रिसर्वे रिकॉर्ड को लेकर कई आपत्तियां दर्ज कराईं। किसानों की प्रमुख आपत्तियों में भूमि का क्षेत्रफल कम या ज्यादा होना, सिंचित भूमि का असिंचित दर्ज होना।