पटना ग्रामीण: डायल 112 के चालकों ने भाजपा कार्यालय के सामने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
भाजपा कार्यालय के बाहर बर्खास्त संविदा कर्मियों के प्रदर्शन के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय नहीं जा पाए थे, इसके बाद पटना डीएम ने सख्त निर्देश दिया था कि भाजपा और जदयू कार्यालय के आसपास प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी, बावजूद सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे डायल 112 के चालकों ने भी भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।