भोपालगढ़: खारिया खंगार में पंचायत पुनर्गठन को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने पंचायत निरस्त करने की की मांग
खारिया खंगार क्षेत्र में नवगठित पंचायत खारिया खंगार जंक्शन को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने कई जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन तक अपनी आपत्तियां पहुंचाई।ग्रामीणों का आरोप है कि यह पुनर्गठन बिना जन-सहमति के किया गया है और पूरी लोगों की सुविधा व भौगोलिक दूरी को नजरअंदाज कर तैयार की गई है।ग्रामीण कि निरस्त कि मांग।