कटनी नगर: पुलिस ने ₹25 लाख का गांजा किया ज़ब्त, दो वाहनों में आठ आरोपी गिरफ्तार: ASP ने दी जानकारी
पुलिस ने आधी रात सर्प्राइज़ चेंकिग के दौरान तीन वाहनों से लगभग 60 किलो गंज सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत लगभग 25 लख रुपए बताई जा रही है गुरुवार दोपहर 2:00 बजे अतिरिक्त अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया कि बुधवार गुरुवार की देर रात सरप्राइज चेकिंग के दौरान बरही खितोली पुलिस स्टाफ के द्वारा ग्राम कर्चुलियान में खितोली -चंदिया रोड कर्चुलिया