किच्छा: किच्छा चीनी मिल में पेराई सत्र का जायजा लेने पहुंचे किसान, अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी से की मुलाकात
किच्छा चीनी मिल में किसानों के गन्ना पेराई में आने वाली दिक्कतों तथा चीनी मिल के पेराई सत्र में विभिन्न समस्याओं पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने चीनी मिल अधिशासी निदेशक से वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में चीनी मिल नवंबर प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जानी चाहिए।