तानसेन: ग्वालियर में निर्भया जैसा खौफ: बस कंडक्टर ने महिला से किया बलात्कार, पीड़िता बोली- डर गई थी, कहीं जान न ले ले
Tansen, Gwalior | Oct 30, 2025 ग्वालियर में निर्भया जैसा खौफ: बस कंडक्टर ने महिला से किया था रेप, बोली- डर गई थी, कहीं जान न ले ले ग्वालियर में बस स्टैंड पर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खाली बस में 27 वर्षीय महिला से कंडक्टर विष्णु ओझा ने दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।