पाकुड़: पाकुड़ उत्पाद विभाग ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष में तयशुदा लक्ष्य से अधिक शराब की बिक्री करने में सफलता पाई है।2023-24 के वित्तीय वर्ष में पाकुड़ जिले भर में 47 करोड़ 14 लाख 7430 रुपए की शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है जिसमे अगर पिछले साल के हिसाब से देखा जाए तो इस वितीय वर्ष में 15 करोड़ 75 लाख 65 हजार 7 रुपए अधिक का इजाफा हुआ है । गौरतलब हो कि विभाग को विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में शराब की बिक्री से 31 करोड़,38 लाख,42 हजार,430 रुपए की आमदनी हुई थी, जो 2023-24 में कई गुणा बढ़ी है । पिछले साल के हिसाब से उक्त विभाग ने इस साल 47 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री कर सत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया है और इस अप्रत्याशित बिक्री से सरकार के राजस्व में भी काफी इजाफा हुआ है । बताते चले कि राजस्व में हुई इस वृद्धि का श्रेय एक्साइज सुप्रिटेंडेंट आशुतोष कुमार एवं एसआई सन्नी तिर्की को जाता है क्य