असरगंज: शामपुर पुलिस ने घोड़ाखुर में छापा मारकर 115 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की, कारोबारी फरार
शामपुर थाना पुलिस की टीम ने शनिवार 1:00 p.m को अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध छापेमारी के तहत घोड़ाखुर गांव से 115 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया है .इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखुर गांव में शराब की खरीद बिक्री की जा रही है.