बीघापुर: बिहार थाना क्षेत्र में छात्र ने स्कूल की फीस के पैसे से नए साल पर दोस्तों के साथ की पार्टी, अपहरण की कहानी निकली झूठी
थाना बिहार क्षेत्र में स्कूल जा रहे छात्र के पिता द्वारा थाने में पुत्र के अपहरण की नाकाम कोशिश का दिया गया प्रार्थना पत्र पुलिस की जांच में झूठी निकला। बच्चे ने फीस के पैसे से नए वर्ष की पार्टी मना कर घर में डांट के डर से पैसे छीने जाने की मनगढ़ंत अपहरण कि कहानी अपने दोस्त के साथ बनाई थी।