तमकुही राज: बांकखास में विवाद के दौरान दीवार गिरने से महिला घायल, पुलिस से कार्रवाई की गुहार, वीडियो हुआ वायरल
तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव बांकखास में दीवार गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता अमला देवी पत्नी उमेश गौंड़ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही शम्भू यादव, दुल्लम यादव, व रिकेश यादव तथा अन्य लोगों ने साजिशन विवादित भूमि की दीवार तोड़ दी और धक्का-मुक्की के दौरान उसे जमीन पर गिरा दिया, जिससे उसकी कमर और पीठ में गंभीर चोटें आई।