रावतभाटा: जनप्रतिनिधि और डाकघर स्टाफ की मेहनत रंग लाई, रावतभाटा के डाकघर में लंबे समय बाद आधार सेवा हुई फिर से शुरू
शुक्रवार शाम 5 बजे के लमसम पार्षद मनीष गिरी ने बताया कि रावतभाटा नगर में एक के बाद एक बंद पड़े आधार सेंटरो के कारण सैकड़ो लोग आधार संबंधित कार्य करवाने हेतु दर-बदर की ठोकरे करने को विवश हो गये थे। परेशानी को देखते हुए बीएसएनएल कार्यालय, अनुकिरण कॉलोनी में स्थित डाकघर से संबंधित अधिकारियों से बात की। तो BSNL कार्यालय में टेंडर खत्म हो की बात सामने आई।