टाटगढ़: जवाजा थाना पुलिस ने ₹8 लाख के डोडा पोस्त के पांच कट्टे पकड़े, कार सहित चालक को किया गिरफ्तार
Tatgarh, Ajmer | Oct 17, 2024 जवाजा पुलिस को मुखबिर ने बताया कि नाईकला कुंडाल रोड पर एक सिल्वर कलर की कार के अंदर डोडा पोस्त भरा हुआ है। थानाधिकारी महादेव प्रसाद टीम के साथ बिया खेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी की कार के अंदर पांच प्लास्टिक कट्टों में 63 किलो 670 ग्राम निकला कीमत ₹8 लाख रुपए है। आरोपी हडमान दास पुत्र भंवर दास वैष्णव निवासी मीना की ढाणी चेराई पुलिस थाना ओसियां गिरफ्तार किया।