सोनपुर प्रखंड के दुधैला स्थित छपरा–हाजीपुर एनएच-19मुख्य सड़क मार्ग को शनिवार को एक बजे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHI)की टीम एवं स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल की मदद से बुलडोजर का प्रयोग किया।अतिक्रमण हटने की सूचना मिलते ही अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानों घरों का सामानों को हटाना शुरू कर दी।NHI इंजीनियर आदित्य प्रकाश