गैरतगंज: थाना देवनगर के खेरियाई गांव में खेत जा रही महिला का आरोपी ने बुरी नीयत से पीछा कर हाथ पकड़ा
दिनांक 6 नवंबर दिन गुरुवार की दोपहर 4.05 बजे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देवनगर के खेरियाई गांव तरफ से खेत जाने वाला रास्ता ग्राम पटी में आरोपी इंदर सिहं कुशवाह ने एक 18 वर्षीय फरियादिया का बुरी नियत से पीछा कर हाथ पकड़ा। फरियादिया की सूचना पर थाना देवनगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 74 बीएनएस एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही