बंजरिया पुलिस छह शराबियों व एक न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में नजीबुद्दीन शाह,मो अफजल,मो गुड्डू,अलीम हुसैन,मो हसीबुल्लाह,अविजित सागर शामिल है। जबकि टी आर नम्बर 1768/22 के वारंटी ओमप्रकाश सहनी को अजगरवा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।