गोंडा: पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार के आनंद सिंह को लेकर कहा- वह चुनाव जीते हुए हैं, हारने के लिए पैदा नहीं हुए हैं
Gonda, Gonda | Nov 4, 2025 पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरणसिंह सिंह का बिहार के आनंद सिंह को लेकर एक बयान मंगलवार सुबह 10:00 बजे से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है, बृजभूषण सिंह ने आनंद सिंह आरोप लगे हैं हत्या हुई है लेकिन अनंत सिंह ने वो हत्या नहीं की है आनंद सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उनकी गिरफ्तारी का लाभ उनको मिलेगा आनंद सिंह चुनाव जीते हुए हैं वो हारने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।