बैराड़: बैराड़ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने ₹10.5 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को बाइक सहित पकड़ा, मामला दर्ज
खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहाँ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा सहित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर से एक युवक को फुलीपुरा चौराहे पर चेकिंग के दौरान 51.30 ग्राम स्मैक कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये के साथ पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जानकारी पुलिस ने रविवार सुबह 11 बजे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।