जसवंतनगर: सिरहौल निवासी विधवा महिला पंचायत सचिव की लापरवाही से परेशान, 10 दिन से जसवंतनगर ब्लॉक के लगा रही चक्कर
गांव सिरहौल निवासी मंजू देवी, पत्नी स्वर्गीय सुनील कुमार, पिछले दस दिनों से परिवार रजिस्टर की नकल पाने के लिए भटक रही हैं। पति की मृत्यु के बाद विधवा पेंशन हेतु आवेदन करने के लिए उन्हें परिवार रजिस्टर की आवश्यकता है, लेकिन पंचायत सचिव की गैरहाजिरी के कारण उन्हें अब तक नकल नहीं मिल सकी है।मंजू देवी का कहना है कि पंचायत सचिव न तो ग्राम पंचायत में बैठते हैं।