एटीएम लूटने वाली अंतर राज्य गैंग का खुनखुना पुलिस ने खुलासा किया है। तोषिना में हुई एटीएम लूट के मामले में खुनखुना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी ने जानकारी देते हो बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी, वारिस मुस्कान अली एवं उस्मान को गिरफ्तार किया है।