चम्पावत: नाबालिग छात्रा के अपहरण के प्रयास और छेड़छाड़ को झूठा बताते हुए एसपी को सौंपा ज्ञापन
बाराकोट ब्लॉक के एक स्कूल में नाबालिग छात्रा के अपहरण करने का प्रयास और छेड़छाड़ की तोहमत को आरोपियों ने झूठा बताया है। इसे लेकर नागेंद्र कुमार जोशी ने आज 9 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कहां कि शिकायतकर्ता के आरोप पूरी तरह से गलत है। जिस समय की घटना होने का दावा किया जा रहा है, उस वक्त वे परिवार के साथ घर पर थे।