बकावंड: ग्राम सालेमेटा 02 में एसबीआई संजीवनी द्वारा जल स्वच्छता एवं सफाई पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया
SBI संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट के सहयोग से परिवर्तन समाज विकास समिति द्वारा बच्चों एवं ग्रामवासियों में स्वच्छता प्रति जागरूक करना था । संस्था के जिला समन्वयक ने बताया कि स्वच्छता से हमारा शरीर स्वस्थ रहता हैं। स्वच्छ जल और उचित स्वच्छता से बीमारियों को रोका जा सकता हैं स्वच्छ जल और नियमित हाथ धोने जैसी स्वच्छता की आदतों से हैजा, टाइफाइड और दस्त जैसी बिम